RCB को मंझधार में छोड़कर चलते बने कोहली, IPL Final में इतनी सुस्त पारी

नई दिल्ली: आईपीएल 2025 फाइनल में विराट कोहली पंजाब किंग्स के खिलाफ 35 गेंद में 43 रन की सुस्त पारी खेलकर आउट हो गए. टॉस गंवाकर पहले बैटिंग का निमंत्रण पाने वाली आरसीबी के लिए  ओपनिंग करने आए कोहली धीमी शुरुआत की भरपाई नहीं कर पाए! 15वें ओवर में आरसीबी ने चौथा विकेट गंवाया.

उमरजई ने बिछाया था जाल

पंजाब किंग्स के अफगान पेसर अजमतुल्लाह उमरजई ने कोहली के लिए खास प्लान तैयार किया था. उन्होंने पांचवें स्टंप पर 127 किमी की बाउंसर गेंद फेंकी थी, कोहली ने इस पर पुल शॉट मारने की कोशिश की, लेकिन पूरी तरह चूके. बल्ले का ऊपरी किनारा लेकर गेंद हवा में गई, जिसे दौड़ते हुए बॉलर उमरजई ने ही मिडविकेट पर एक स्लाइडिंग कैच पकड़ा. अपनी 43 रन की पारी में अजमतुल्लाह उमरजई ने तीन चौके जमाए.

चार फाइनल में सिर्फ एक ही अर्धशतक

2009 के फाइनल में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ आठ गेंद में सात रन बनाकर आउट हुए थे. 2011 के आईपीएल फाइनल में चेन्नई सुपरकिंग्स के विरुद्ध विराट ने 32 गेंद में 35 रन बनाए थे. 2016 के आईपीएल फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उनके बल्ले से 35 गेंद में 54 रन की अर्धशतकीय पारी निकली थी. अब आईपीएल 2025 में उन्होंने 35 गेंद में 43 रन बनाए हैं.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन: फिलिप साल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड

पंजाब किंग्स की प्लेइंग XI: प्रियांश आर्य, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, काइल जैमीसन, विजयकुमार विशाक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.

Leave a Comment